निर्माण इकाईयों की सूची

निर्माण इकाई जनपदों के नाम संख्या
निर्माण इकाई – आगरा :
श्री ज्ञान प्रकाश –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402716
जनपद आगरा , फ़िरोज़ाबाद , मैनपुरी ,हाथरस , मथुरा , अलीगढ , एटा ,
कासगंज , बदायूं , पीलीभीत एवं इटावा |
11
निर्माण इकाई – गोरखपुर:
श्री मान सिंह –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402714
जनपद कुशीनगर , महराजगंज , देवरिया , गोरखपुर ,बस्ती ,संतकबीरनगर ,
सिद्धार्थनगर |
08
निर्माण इकाई – कानपुर :
श्री अरविन्द कुमार –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402718
जनपद कानपुर नगर , कानपुर देहात , फतेहगढ़ , जालौन, ललितपुर , औरैया,
कन्नौज , फतेहपुर , झाँसी , बाँदा , हमीरपुर , महोबा एवं चित्रकूट |
13
निर्माण इकाई – लखनऊ :
श्री राजू वर्मा –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402712
जनपद लखनऊ , बाराबंकी , उन्नाव, सुल्तानपुर , अयोध्या , हरदोई , रायबरेली ,
सीतापुर , लखीमपुर , शाहजहांपुर , अमेठी , आंबेडकरनगर , गोंडा , श्रावस्ती, बहराइच एवं बलरामपुर|
15
निर्माण इकाई – मेरठ :
श्री तिलकराज –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402712
जनपद मेरठ , बागपत, गाजियाबाद , सहारनपुर , मुज़फ्फरनगर , जे० पी० नगर (अमरोहा),
शामली , मुरादाबाद , गौतमबुद्धनगर , बुलंदशहर , हापुड़ , रामपुर , बरेली , संभल एवं बिजनौर |
15
निर्माण इकाई – वाराणसी :
श्री मान सिंह (अतिरिक्त कार्यभार) –
इकाई प्रभारी ,
मो० नं० 9454402720
जनपद वाराणसी , चंदौली , गाजीपुर , आजमगढ़, सोनभद्र, मऊ, संतरविदासनगर , बलिया | 13
निर्माण इकाई – प्रयागराज :
श्री बिरेन्द्र कुमार तिवारी –
अधिशासी अभियन्ता ,
मो० नं० 9454402723
जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, जौनपुर एवं चित्रकूट | 08

आगणन

भवनों के आगणन उ0 प्र0 लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर गठित किया जाता है। उक्त आगणन में निगम के प्रशासनिक व्यय हेतु 12.5 प्रतिशत सेन्टेज का प्राविधान रखा जाता है ।

कार्यविधि

  • निगम द्वारा विभागीय निर्माण कार्य पद्धति (E-Tender) से भवनों का निर्माण कराया जाता है।
  • निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भवन निर्माण सामग्री के क्रय आदेश तथा श्रमिक ठेकेदारों द्वारा लेबर कार्य कराया जाता है।
  • यही कार्यप्रणाली उ0 प्र0 राजकीय निर्माण निगम में प्रचलित है।
  • निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु निगम मुख्यालय पर महाप्रबन् (परियोजना प्रबन्ध) एवं प्रबन्धक (परियोजना) तैनात है।
  • इकाई स्तर पर अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता तैनात हैं।
  • निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पी0आर0डव्लू0 के माध्यम से सिविल डिप्लोमा होल्डर भी प्रत्येक इकाई में रखे गये हैं।
Back